श्योपुर में सीएम मोहन बांट रहे थे खुशियां और जेबकतरे लगा रहे थे चूना, 2 दर्जन लोगों की काट दी जेबें,करीब 2 लाख का चपत
Sunday, Oct 12, 2025-11:41 PM (IST)
(श्योपुर ): सीएम मोहन यादव ने रविवार को श्योपुर से लाडली बहनों को सौगात और योजना की 29वीं किस्त देकर दिवाली की तोहफा दिया। कार्यक्रम में जहां सीएम मोहन यादव खुशियां बिखेर रहे थे वही दूसरी ओर जेबकतरे अपने काम में लगे थे। जेबकतरों ने करीब 2 दर्जन लोगों की जेबे काट दीं और 2 लाख रुपये के लगभग चपत लगा दी। सीएम मोहन यादव ने कार्यक्रम में श्योपुर जिले में 532 करोड़ रुपए की लागत से सड़कों, सामुदायिक भवनों, स्कूलों और कॉलेजों से संबंधित लोकार्पण और शिलान्यास किए।
मुख्यमंत्री मोहन यादव के रोड शो में लोगों ने पुष्पगुच्छ, और पुष्प वर्षा कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया लेकिन जेबकतरे अपने काम में लगे रहे लोगों को काफी चूना लगाया। सीएम मोहन यादव के कार्यक्रम और रोड शो के दौरान दो दर्जन से ज्यादा लोगों की जेबें पर हाथ साफ किया गया और प्रभावितों का कहना है कि करीब 2 लाख रुपए की चपत लगाई गई है।

