यहां टूटा PM मोदी के स्वच्छ भारत का सपना, 50 लाख लोगों के लिए मात्र 25 शौचालय

1/14/2019 6:29:22 PM

नरसिंहपुर: जिले का प्रसिद्ध बरमान मेला मध्यप्रदेश में एक अलग पहचान बना चुका है। भले ही सेकड़ो वर्षों से यह मेला लगता आ रहा है लेकिन मेले के आयोजन में अधूरी व्यवस्था के चलते  प्रश्नचिन्ह लगने लगे हैं।

PunjabKesari

बता दें कि, 15 दिन चलने वाले इस मेले में लगभग 50 लाख लोग दूर-दूर से आते हैं। जो मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाते हैं। यहां एक सूर्य कुंड है। लोगों की मान्यता है कि इसमें नहाने से 6 प्रकार के रोग नष्ट होते है। हालांकि, मेले में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात है और सारे मेले पर सीसीटीवी कैमरा की नजर है। लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह है कि समिति व प्रशासन द्वारा बरमान कला में बनवाए गए शौचालय जो की मात्र 25 है। जिससे मेला शुरु होने से पहले ही नर्मदा के किनारे लोग जगह-जगह गंदगी करने बैठे दिखाई देते हैं। जिससे मां नर्मदा का जल दूषित होने लगा है। मेला प्रशासन ने सिर्फ यहां पर रस्म अदायगी भर की है। जब इस संबंध में जनप्रतिनिधियों से जानना चाहा तो वे कुछ भी बताने से मना कर गए। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News