MP के इस गांव में ग्रामीणों ने खुद ही कर दी शराबबंदी, पीने और पिलाने वालों को जुर्माने के साथ मिलेगी सजा
Friday, Oct 24, 2025-07:57 PM (IST)
छतरपुर (राजेश चौरसिया) : छतरपुर के घुवारा भगवां थाना क्षेत्र में ग्राम पुरापट्टी के ग्रामीणों ने शराब की बिक्री और सेवन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने का फैसला सर्वसम्मति से लिया है। गांव के हनुमान मंदिर पर एकत्रित ग्रामीणों ने यह ऐतिहासिक निर्णय लिया, ताकि गांव को शराब मुक्त बनाया जा सके। साथ ही यह नियम बनाया गया है कि उल्लंघन करने वाले पर भारी जुर्माना लगाने के साथ-साथ 12 वर्ष का सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा।
पुरापट्टी के ग्रामीणों ने कहा कि गांव को शराब मुक्त बनाने के लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा। उल्लंघन करने वाले पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और 12 वर्ष तक सामाजिक बहिष्कार का सामना करना पड़ेगा।
ग्रामीणों ने मिलकर भगवान थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को को आवेदन सौंपा, जिसमें अवैध शराब बेचने और पीने वालों पर तत्काल सख्त कार्रवाई की मांग की गई। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि वे अब और सहन नहीं करेंगे और गांव को शराब मुक्त बनाने के लिए दृढ़ हैं। थाना प्रभारी कृपाल सिंह मार्को ने आश्वासन दिया कि शराब बेचने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

