केशकाल में कांड, नाबालिग युवती को धमकाकर युवक ने किया रेप, गर्भवती हुई तो उड़े परिजनों के होश

Tuesday, Oct 14, 2025-04:06 PM (IST)

(कोंडागांव): जिले के केशकाल से एक बेहद ही संगीन मामला सामने आय़ा है। एक युवक ने नाबालिग लड़की को धमकी देकर रेप कर दिया। नाबालिग युवती से दुष्कर्म की वारदात से सनसनी है। मामले का खुलासा तब हुआ जब नाबालिग 2 महीने की गर्भवती हुई और उसके परिजनों ने पूछताछ की।

गर्भवती होने पर हुआ पर्दाफाश, घरवाले हैरान

जानकारी के अनुसार  मामला केशकाल के फरसगांव थाना क्षेत्र का है। एक युवक ने डरा धमकाकर नाबालिग से दुष्कर्म किया। रेप के बाद युवती गर्भवती हो गई, लेकिन उसने ये बात सबसे छिपाई रखी और चुपचार रही। लेकिन युवती जब दो महीने की गर्भवती हुई तो इस मामले का पर्दाफाश हुआ। परिजनों ने वजह जानी तो वो हैरान रह गए, युवक ने  उनकी बेटी को डराकर रेप जैसे काम कर दिया था।

युवती के परिजनों के फरसगांव थाना पहुंचकर आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गई है। लिहाजा इस सनसनीखेज मामले के सामने आते ही पुलिस भी गंभीर हो गई है और आरोपी की तलाश शुरु कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News