Narsinghpur की महाकौशल शुगर मिल में IT की दबिश, खंगाले गए अहम दस्तावेज

3/22/2022 7:42:50 PM

नरसिंहपुर(रोहित अरोरा): नरसिंहपुर जिले की सबसे बड़ी महाकौशल शुगर मिल समेत कंसलटेंसी के दफ्तर में सोमवार सुबह भोपाल-जबलपुर से आई आयकर की टीम ने छापेमारी की। यह कार्रवाई बेहद गोपनीय ढंग से की गई जिसकी मिल संचालक, कर्मचारियों समेत जिले के आयकर अधिकारियों-कर्मचारियों तक को भनक नहीं लगी। भोपाल और जबलपुर आयकर विभाग के  22 अधिकारी व सशस्त्रबल के पांच जवान 5 वाहनों में सवार होकर नेशनल हाईवे 44 के बचई गांव स्थित महाकौशल शुगर मिल पहुंचे। शुगर मिल के मेन गेट के ठीक सामने स्थित चाय के टपरे में मिल कर्मचारियों के आने और गेट खुलने का इंतजार किया। चाय नाश्ता के बाद जैसे ही करीब 9 बजे मिल का मुख्य और पिछला दरवाजा खुला, वैसे ही सशस्त्र बल के जवानों और आयकर अधिकारियों ने मिल में प्रवेश कर लिया। 

कार्रवाई के दौरान मिल में काम करने पहुंचे सभी श्रमिकों को लौटा दिया गया और मिल के अकाउंट विभाग, गन्ना खरीदी के हिसाब-किताब, भुगतान, मिल में लगे वाहनों, शक्कर उत्पादन आदि से संबंधित दस्तावेजों को अपने-अपने कब्जे में लेना शुरू कर दिया।  जांच में पता चला कि जिला मुख्यालय नरसिंहपुर के स्टेशनगंज क्षेत्र में भी महाकौशल शुगर मिल का कंसल्टेंसी दफ्तर है। इसके बाद टीम के चार सदस्य तत्काल इस स्थान पर पहुंचे और यहां के दस्तावेजों को अपने कब्जे में लिया। इस कार्रवाई के दौरान मीडिया को दूर रखा और अधिकारियों ने अपने नाम तक नहीं बताए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News