अमृत रिफाइनरी के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई, बाराती बनकर पहुंची टीम

2/13/2019 12:10:05 PM

मंदसौर: जिले में इनकम टैक्स विभाग की बड़ी छापामार कार्रवाई हुई है। अमृत रिफाइनरी के ठिकानों पर आयकर विभाग ने बड़ी रेड मारी है।  करीब 250 अधिकारियों और कर्मचारियों ने इनकम टैक्स की चोरी होने की सूचना पर यहां पर छापामार कार्रवाई की है।  बारात की शक्ल में इनकम टैक्स विभाग का काफिला ठिकानों पर पहुंचा था।


PunjabKesari

बाराती बनकर पहुंचे अधिकारी
फिलहाल, अमृत रिफाइनरी के संचालक मनोहर गर्ग के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की छापेमारी कार्रवाई जारी है। इसमें दिलचस्प बात यह है कि छापामार कार्रवाई के लिए जो इनकम टैक्स अधिकारी के लोग आए हैं, वो बारात सजाकर गाड़ियों में आए हैं। ताकि किसी को शंका न हो. गाड़ियों पर विकास संग निशा लिखा हुआ है। इस कारण किसी को कानों कान खबर भी नहीं हुई।


PunjabKesari


गाड़ियों का एक बड़ा काफिला मंदसौर के गणेश वाटिका के पास कॉलोनी में अमृत रिफाइनरी के संचालक मनोहर के निवास पर पहुंचा और अचानक छापामार कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है और कोई समझ नहीं पाया कि अचानक क्या हो गया। संभावना जताई जा रही है कि यहां से बड़ी मात्रा में गड़बड़ी सामने आ सकती है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News