आयकर विभाग की कार्रवाई, नगर निगम के बेलदार असलम की 25 करोड़ की संपत्ति अटैच
Saturday, Mar 30, 2019-12:39 PM (IST)

इंदौर: आयकर विभाग ने बेनामी लेनदेन के तहत कार्रवाई करते हुए चतुर्थ श्रेणी कर्मी बेलदार असलम खान की मौजूद करीब 25 करोड़ की प्रॉपर्टी अटैच कर ली है। उसके बैंक खाते में सवा तीन करोड़ रुपए का लेनदेन तथा 10 खातों में 14 लाख रुपए नकदी जमा मिले हैं। असलम की पत्नी और मां के नाम 14 प्लॉट, फ्लैट-दुकान और 60 हजार वर्गफीट का भूखंड मिला है।
बेलदार असलम खान अपनी संपत्ति और आय का स्रोत साबित नहीं कर पाए हैं। बेनामी यूनिट के अधिकारियों ने अपने खुफिया सूत्रों से उसकी 69 चल-अचल संपत्तियों की सूची बनाई है। इनमें 17 अचल संपत्तियां हैं। ये उसकी मां बिलकिस खान और पत्नी रहला खान के नाम पर थीं। इंदौर के एक्सिस बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक में उसके सभी खाते मिले, तीन खाते नाबालिग बच्चों के नाम पर थे, जिनमें लाखों रुपए का लेनदेन हुआ। विभाग ने संपत्ति अटैच कर असलम को 90 दिन का समय दिया है।इसके बाद मामला एडजुडिकेटिंग अथॉरिटी दिल्ली के पास चला जाएगा। इस दौरान बेलदार अपनी संपत्ति का स्त्रोत साबित कर देगा तो सारी संपत्ति रिलीज कर दी जाएगी।