36 लोगों की मौत के बाद जागा इंदौर प्रशासन, बेलेश्वर मंदिर के अवैध निर्माण को तोड़ने की कार्रवाई शुरु

Monday, Apr 03, 2023-12:11 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के बेलेश्वर मंदिर में रामनवमी पर हुए बावड़ी हादसे में 36 लोगों की मौत के बाद इंदौर प्रशासन कुंभकर्णी नींद से जागा है। पूरे लाव लश्कर के साथ इंदौर प्रशासन ने पटेल नगर के श्री बेलेश्वर महादेव मंदिर के अवैध निर्माण तोड़ने की कारवाई शुरू की। नगर निगम का अमला मौके पर मौजूद है। कारवाई के दौरान भारी पुलिस फोर्स पहुंची है। 5 से अधिक पोकलेन मशीन से कारवाई की जा रही है।

PunjabKesari

नगर निगम उपायुक्त रिमूवल अधिकारी लता अग्रवाल, एडीएम अभय बैठकर सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद है। नगरवासियों ने इस कार्रवाई का विरोध किया है। जूनी इंदौर, भंवरकुंआ, रावजी बाजार सहित 4 थानों की फोर्स ने मोर्चा संभाला है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News