इंदौर में हड़ताल खत्म कर ड्राइवरों ने सिटी बसों का संचालन फिर किया शुरू... यात्रियों को बड़ी राहत

1/3/2024 1:04:19 PM

इंदौर। हिट एंड रन कानून के खिलाफ चल रही हड़ताल इंदौर में खत्म हो गई है। हड़ताल के कारण कल इंदौर सिटी बसों और निजी बसों का संचालन भी पूरी तरह से बंद रहा था। वहीं बस ड्राइवर संगठन से चर्चा के बाद बसों का संचालन पुनः शुरू हो गया है.... दरअसल, ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल की वजह इंदौर में सिटी बस और निजी बसों का संचालन बस चालकों के काम पर ना आने की वजह से पूर्णतः बंद था। वहीं अब बस एसोसियेशन के पदाधिकारियों से चर्चा के बाद पुनः सिटी बसों का संचालन पुनः शुरू हो चुका है, 


आपको बता दें कि कुछ जगह पर प्रर्दशनकारी ट्रक ड्राइवरो के द्वारा सिटी बसों को रोक कर सवारी उतारने की कुछ घटनाएं सामने आई थी.जिसे लोकल पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की समझाइश के बाद स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया है। वही अभी लंबे रूट की निजी और शासकीय बसों का संचालन शुरू नही हो पाया है.जिसके लिए बस संचालकों और एसोसियेशन के अधिकारियों से चर्चा की जा रही है ताकि जल्द ही लंबे रूट पर चलने वाली बसों का संचालन जल्द से जल्द किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Recommended News

Related News