चुनाव चिन्ह पर बैन...ड्रोन से रखी जाएगी नजर, रंगपंचमी गैर को लेकर इंदौर कलेक्टर ने जारी किए निर्देश

3/20/2024 4:32:55 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर कलेक्टर कार्यालय में आज बैठक आयोजित हुई। इंदौर की परंपरागत गैर के संचालकों की आज कलेक्टर कार्यालय बैठक रखी गई जिसमें पुलिस कमिश्नर और सभी पुलिस आलाअधिकारी सहित गैर के संचालकों को दिशा निर्देश और कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही विदेशों से आने वाले मेहमानों की मेहमान नवाजी के अलावा महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ को रोकने के लिए कई तरह की दिशा निर्देश दिए गए हैं।

PunjabKesari

कलेक्टर ने गैर संचालकों को क्रम वाइज निकालने और आचार संहिता में राजनीतिक पार्टियों के चुनाव चिन्ह को इस्तेमाल न करने की हिदायत दी। साथ ही विदेशी मेहमानों के आने की संभावना को देखते हुए गैर मार्ग पर आने वाले घरों के लोगों से बात कर विदेशी मेहमानों को ठहरने की बात कही, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर हर तरह के इंतजाम करेंगे। ड्रोन से सामाजिक तत्वों की निगरानी की जाएगी। पर्याप्त पुलिस बल यात्रा मार्ग पर लगाया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News