इंदौर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, ट्रक में से पकड़ी पौने दो करोड़ की अवैध शराब

Saturday, Nov 16, 2024-03:54 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : इंदौर में ग्रामीण सांवेर पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सीमेंट के बल्कर ट्रक में भरकर ले जाई जा रही 290 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त की है। पकड़ी गई शराब की कीमत पौने दो करोड़ रुपए बताई जा रही है। आरोपी द्वारा शराब की पहचान छुपाने के लिए प्रत्येक शराब की बोतलों पर से हॉलोग्राम (लेवल) और कीमतें मिटाई गई थी।

PunjabKesari

दरअसल सांवेर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षिप्रा सांवेर रोड से एक बल्कर सीमेंट ट्रक जाने वाला है जिसमें अवैध अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही है। वही सांवेर पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए बल्कर सीमेंट ट्रक को रोककर चालक से नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम कोहलाराम उर्फ कमलेश जाट राजस्थान का होना बताया।

PunjabKesari

बल्कर सीमेंट ट्रक पर ऊपर चढ़कर ढक्कन खुलवाकर चैक करने पर उसमें अंग्रेजी अवैध शराब की 290 पेटियां भरी होना पाई गई जो कि अम्बाला हरियाणा से ले जा रहा था। जिसके संबंध में आरोपी चालक से वाहन के कागज व शराब के परिमट बिल्टी के संबंध में पूछताछ की तो कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाया। आरोपी चालक के कब्जे से बल्कर सीमेंट का वाहन जब्त कर आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। वही ग्रामीण एसपी हितिका वासल ने शनिवार को मीडिया को बताया कि मुखबिर द्वारा सुचना दी गई थी जिसके बाद चेकिंग लगाई गई थी उसी में वाहन पकड़ा है। वही आरोपी से पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News