इंदौर बनता जा रहा कोरोना हॉटस्पॉट! मरीजों का आंकड़ा 1300 के करीब पहुंचा
Friday, Jan 14, 2022-02:31 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): वो डाल डाल यह पात पात दोनों की रफ्तार अपने अपने स्तर पर बराबर... दरअसल हम आपको प्रशासनिक कार्य की गति और कोविड-19 के नए जो आंकड़े आए है उसे लेकर आम शहरी का आंकड़ा बता रहे हैं...जी हां गुरुवार रात स्वास्थ्य विभाग के कोरोना पॉजिटिव के नए आंकड़े 12 सो पार है। शहर में 1291 नए मरीज सामने आए हैं।
शहर के छोटे-मोटे गैलरी और कई कॉलोनियों में कोरोना प्रोटोकॉल के बगैर हो रही शादियां त्योहारों की भीड़ कोरोनावायरस को खुल्लम-खुल्ला दावत दे रहे है लेकिन जनता क्या करें बेचारे जिला प्रशासन नगर निगम स्वास्थ्य विभाग और मीडिया चारों स्तंभ मिलकर भी इंदौर की शहरी जनता को समझा नहीं पा रहे हैं कि अब भी अगर नहीं समझे तो यह आंकड़ा अपनी बढ़त बनाते हुए हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर को और किस और ले जाएगा ये कोई नहीं बता पाएगा। अब तो प्रशासन कोई सख्त कदम उठाए और वैधानिक तरीके से इन ना समझो को समझाएं नहीं तो बढ़ते हुए आंकड़े से बचना मुश्किल होगा।