इंदौर में तकनीकी खामियों के बीच उलझा मेट्रो प्रोजेक्ट, तय समय से काफी पीछे चल रहा काम

Monday, Jul 22, 2024-05:58 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भले ही अधिकारियों के साथ मिलकर एक वर्ष पहले मेट्रो ट्रेन में सफ़र कर लिया हो लेकिन इंदौरवासियों को अब तक मेट्रो में बैठना नसीब नहीं हो रहा है, हालत ये है की मेट्रो ट्रेन का काम चींटी की गति से आगे बढ़ रहा है, शहर की प्रयोटी कॉरिडोर का कार्य भी अब तक पूरा नहीं हुआ है। यहां तकनिकी समस्या के अलावा, रेल मार्ग में कई शासकीय भवन और निजी संपत्ति भी आ रही हैं।


मेट्रो प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारी भी इस काम को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं।इसके अलावा जब से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मेट्रो प्रोजेक्ट को लेकर सवाल उठाए थे, उसके बाद से अधिकारी भी भोपाल से मिलने वाले आदेश के भरोसे बैठे हुए हैं, कलेक्टर आशीष सिंह की माने तो मेट्रो प्रोजेक्ट का काम अभी रुका हुआ है। 

PunjabKesari
इस प्रोजेक्ट से जुड़े अधिकारियों ने राज्य शासन को सभी जानकारी दी है। आगामी आदेश के बाद ही काम के गति पकड़ने की संभावना है। इंदौर में मेट्रो ट्रेन प्रोजेक्ट का काम फिलहाल बंद ही है, अब देखना होगा की वर्षों से कागजों पर दौड़ रही मेट्रों ट्रेन पटरी पर कब तक दौड़ती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News