स्वच्छता सर्वेक्षण से पहले नगर निगम कमिश्नर ने ली अहम बैठक, सर्वेक्षण को लेकर तय मापदंडों की दी जानकारी

Wednesday, Oct 23, 2024-03:12 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश का इंदौर शहर देश में लगातार 7 बार से स्वच्छता में नंबर वन पर बना हुआ है। स्वच्छता में आठवीं बार भी नंबर वन का मुकाम हासिल करने के लिए नगर निगम ने अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं,शहर में साफ़ सफाई के साथ ही सौन्दर्यकरण का भी काम तेजी से किया जा रहा है,जल्द ही स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए दिल्ली से टीम इंदौर पहुंचेगी,इसी को लेकर निगमायुक्त शिवम वर्मा ने बुधवार को एक विभागीय बैठक की,निगमायुक्त ने सभी अधिकारी-कर्मचारियों को केंद्र से मिली टूल कीट की जानकारी देकर सभी को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

PunjabKesariनिगमायुक्त ने बताया की केंद्र के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के तहत काम किया जा रहा है, शहर सभी पैरामीटर्स पर खरा उतरे इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं,इस बार कुछ नए मापदंड होने से सर्वेक्षण के लिए शहर को अधिक मेहनत करना होगी। फिलहाल दिल्ली से सर्वेक्षण के लिए आने वाली टीम कब तक इंदौर पहुंचेगी इसकी जानकारी किसी को नहीं है। लेकिन संभावना है की दीपावली के बाद कभी भी टीम इंदौर पहुंच सकती है,अब देखना होगा की शहर आठवीं बार स्वच्छता सर्वेक्षण में नंबर वन का मुकाम हासिल कर पाता है या नहीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News