इंदौर नगर निगम ने टिगरिया बादशाह में की अतिक्रमण की कार्रवाई, 110 मकानों के अवैध हिस्सों को गिराया

Wednesday, Nov 20, 2024-04:22 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी) : नगर निगम ने झोन-4 के टिगरिया बादशाह इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई फिर से शुरू की। निगम ने कल के बचे हुए मकानों के अवैध हिस्सों को हटाया। निगमायुक्त शिवम वर्मा के निर्देश पर 200 से अधिक निगम और पुलिस बल की मौजूदगी में कार्रवाई की गई। इस दौरान कुछ रहवासियों ने विरोध किया, लेकिन समझाइश के बाद कार्रवाई पूरी की गई। यह सभी मकान सड़क निर्माण में बाधक बन रहे हैं। इसलिए इस पर कार्रवाई जारी है।

PunjabKesari

इंदौर नगर निगम ने आज झोन-4 के टिगरिया बादशाह इलाके में 110 मकानों के अवैध हिस्सों को हटाने की कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई बुधवार को निगमायुक्त के निर्देश पर शुरू की गई साथ ही कब्जा 1 से 5 फीट तक का था, जिसे हटाया गया। इस दौरान रहवासियों ने बताया कि हमारा मकान बरसों पुराना है, और निगम इसे अवैध बता रहा है। हमने कोई बड़ा कब्जा नहीं किया है, फिर भी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान कुछ स्थानों पर विवाद की स्थिति बनी थी, लेकिन सभी को समझाकर शांतिपूर्ण तरीके से कार्रवाई पूरी कर ली गई है।

PunjabKesari

कल की अधूरी कार्रवाई के बाद आज फिर अभियान चलाया गया। इसके लिए निगम ने रहवासियों को पहले से ही नोटिस जारी किया गया था। निगम ने स्पष्ट किया कि यह अभियान शहर को अतिक्रमण मुक्त बनाने का हिस्सा है। इंदौर नगर निगम की यह कार्रवाई शहर को व्यवस्थित और अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए की जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह के अवैध निर्माणों पर सख्ती से कार्रवाई जारी रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News