रतलाम में किसान की हत्या का खुलासा, जमीन के मामूली विवाद को लेकर पड़ोसी खेत मालिक ने दी थी सुपारी
Friday, Nov 15, 2024-04:06 PM (IST)
रतलाम। (समीर खान): मध्य प्रदेश के रतलाम जिले के ग्राम दीवेल में शुक्रवार रात खेत पर सो रहे किसान की हत्या मामूली जमीन के विवाद को लेकर कराई गई थी, आरोपी पड़ोसी ने किराए के हत्यारों से किसान की हत्या करवाई थी। विवेचना के दौरान पारिवारिक सदस्यों एवं पड़ोसियों से पूछताछ में सामने आया कि मृतक की कृषि भूमि को लेकर पड़ोसी विजय सिंह व मृतक के परिवार का पूर्व में विवाद था। आरोपी विजय सिंह पिता चतर सिंह राजपूत ने सुपारी देकर मृतक हिम्मत सिंह की हत्या करवाई थी।
आरोपी ने षड्यंत्र रचकर आरोपी दीपक सुनेर व जसवंत उर्फ जस्सु से किसान हिम्मतसिंह की हत्या करवाई थी। विजय सिंह ने हिम्मतसिंह को मारने के बाद शनिवार की सुबह हत्यारों से हिम्मतसिंह की अवस्था की जानकारी भी ली थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी षड्यंत्रकर्ता विजय सिंह को उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम दिवेल थाना सैलाना जिला रतलाम को गिरफ्तार कर लिया है।
दो अन्य आरोपी जिन्होंने हत्या की थी वह अभी फरार हैं। आपको बता दें कि दो खेतों के बीच के रास्ते को लेकर यह विवाद है और सबक सिखाने के लिए पड़ोसी खेत मालिक ने 3 हजार रुपए की सुपारी देकर किसान की हत्या कराई है।