इंदौर में आग लगाती बयानबाज़ी! VHP नेता संतोष शर्मा बनाम मुस्लिम समाज, तनाव के बीच बढ़ी कानूनी टकराव की तैयारी
Sunday, Nov 23, 2025-05:45 PM (IST)
इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में विश्व हिंदू परिषद (VHP) के नेता संतोष शर्मा के कथित बयान को लेकर शहर का माहौल गरमा गया है। मुस्लिम समाज एवं भारतीय मुस्लिम विकास परिषद ने उनके खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि शर्मा अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऐसे बयान दे रहे हैं, जिनसे समाज में तनाव और भ्रम पैदा हो सकता है।
मुस्लिम समाज की आपत्ति
भारतीय मुस्लिम विकास परिषद के प्रतिनिधियों ने आरोप लगाया कि संतोष शर्मा के बयान साम्प्रदायिक माहौल को प्रभावित कर सकते हैं। मध्य प्रदेश में वर्षों से भाईचारा और शांति का वातावरण रहा है, ऐसे बयान उस सद्भाव को तोड़ने की कोशिश हैं। यदि शर्मा ने ऐसे बयान जारी रखना बंद नहीं किया, तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की जाएगी। परिषद ने कहा कि हिंदू और मुस्लिम समुदाय वर्षों से एक-दूसरे के साथ सम्मान और शांति के साथ रहते आए हैं, और किसी को भी इस ताने-बाने को नुकसान पहुंचाने की अनुमति नहीं दी जा सकती।
संतोष शर्मा का जवाब
वहीं, विश्व हिंदू परिषद नेता संतोष शर्मा ने अपने ऊपर लगे आरोपों से इनकार किया। उन्होंने कहा उन्होंने सिर्फ उन्हीं तथ्यों को सार्वजनिक किया है जो सामने आए हैं। समाज में तनाव फैलाने का उनका कोई उद्देश्य नहीं है। यदि किसी संगठन ने उनके खिलाफ फतवा जारी किया या धमकी दी, तो वे इसकी शिकायत थाने में करेंगे और कानूनी कार्रवाई की मांग भी करेंगे। संतोष शर्मा ने यह भी कहा कि वे “सच्चाई सामने ला रहे हैं”, जबकि दूसरी ओर मुस्लिम संगठनों का कहना है कि यह समाज को बांटने की कोशिश है।
प्रशासन सतर्क
बढ़ते विवाद को देखते हुए प्रशासन ने स्थिति पर कड़ी नजर बनाए रखी है, ताकि किसी भी तरह का तनाव फैलने से पहले ही उसे रोका जा सके। यह मामला अब राजनीतिक और धार्मिक हलकों में भी चर्चा का विषय बना हुआ है।

