इंदौर में दो बदमाशों पर एक रुपए का इनाम घोषित, पुलिस की घोषणा बन गई चर्चा का विषय

Friday, Nov 29, 2024-03:45 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में पुलिस ने दो फरार आरोपियों के खिलाफ एक रुपए का इनाम घोषित किया है। जिन आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने यह अनोखा इनाम घोषित किया है वह सुर्खियों में बना हुआ है,आमतौर पर पुलिस फरार आरोपियों पर हजारों लाखों का इनाम घोषित करती है लेकिन पहली बार एक रुपए का इनाम शहर में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है।

इंदौर के मल्हारगंज थाना क्षेत्र में पिछले दिनों सौरभ उर्फ बिट्टू नाम के बदमाश ने चाकूबाजी की घटना को अंजाम दिया था, वारदात के बाद से ही बदमाश पुलिस की गिरफ्त से दूर है वहीं दूसरे मामले में सदर बाजार इलाके में रहने वाला तबरेज नाम का लिस्टेड आरोपी भी काफी समय से फरार है। जिसकी तलाश में पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की लेकिन कोई सफलता नहीं मिली है। जिसके बाद डीसीपी विनोद कुमार मीणा के द्वारा दोनों ही फरार आरोपियों के खिलाफ एक रुपए का इनाम घोषित किया है।

PunjabKesari

 जो काफी चर्चा में बना हुआ है डीसीपी विनोद कुमार मीणा का कहना है कि दोनों ही कुख्यात आरोपी हैं और उन पर अलग-अलग तरह के कई आपराधिक प्रकरण दर्ज है,पुलिस दोनों आरोपियों की तलाश कर रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा, लेकिन यदि दोनों के खिलाफ पुलिस हजारों रुपए के इनाम घोषित करती है तो क्षेत्र में उनका खौफ और प्रभाव दोनों ही बढ़ जाएगा,ऐसे में पुलिस के द्वारा दोनों ही बदमाशों के खिलाफ सांकेतिक इनाम घोषित किया गया है। अब देखना होगा की दोनों शातिर बदमाश कब तक पुलिस के हत्थे चढ़ते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News