hemp smuggler: 22 किलो गांजा और 2 लाख रूपये के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

2/26/2023 5:17:20 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर में युवाओं को गांजे (hemp smuggler indore) की लत लगाने वाले गिरोह पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। ऐसी ही एक कार्रवाई बाणगंगा थाना पुलिस (Banganga Police Station) ने की है। बाणगंगा पुलिस ने महिला तस्कर को 22 किलो गांजे और 2 लाख रूपये नगद के साथ गिरफ्तार किया है।

PunjabKesari

आरोपियों को पहले भी रहा है ट्रैक रिकॉर्ड 

दरअसल इंदौर शहर में युवाओं को गांजा की लत लगाकर नशे की गर्त में भेजने वाले कई गिरोह सक्रिय हैं। इसी के चलते इंदौर पुलिस लगातार गांजा तस्करों पर कार्रवाई कर रही है। बाणगंगा थाना पुलिस को भी मुखबिर से सूचना मिली थी कि क्षेत्र में सपना तिवारी और उसका पति गांजा बेचने का काम करता है। जिसके बाद बाणगंगा पुलिस (indore police) ने दबिश देकर आरोपियों से 22 किलो गांजा और 2 लाख रूपये नगद बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी पहले भी इसी तरह की अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) के तहत अपराध दर्ज किया है और पूरे मामले में पूछताछ की जा रही है। 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News