एक्शन में इंदौर पुलिस, 170 शराब दुकानों में मारा छापा, 5 सौ से भी अधिक गुंडा तत्वों को किया गिरफ्तार

7/25/2021 8:18:22 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के शराब सिंडिकेट गोली कांड के बाद अब खाकी अपने रंग में आ चुकी है। दरअसल, शहर में बढ़ते अपराधों और शराब माफियाओं के गुर्गों की तलाश में पुलिस ने भरी बरसात में मयखानों की ओर रुख किया। पुलिस के आला अधिकारियों से मिले निर्देश के बाद शहर भर में पुलिस ने अलग-अलग अहातों में अचानक दबिश दी और बदमाशों की धरपकड़ की।

PunjabKesari, Madhya Pradesh, Indore, Liquor, Crime, Police

जी हां शराब सिंडिकेट दफ्तर में गोलीकांड के बाद इंदौर पुलिस हरकत में आई और शराब के आहतों पर दबिश दी। पुलिस की अचानक दबिश से बदमाशों में घबराहट पैदा हो गई। वहीं जानकारी ये भी सामने आई है कि कई स्थानों पर तो शराब दुकानों पर डर के मारे बदमाश रफूचक्कर हो गए। शनिवार को इंदौर में पुलिस द्वारा चलाया गया औचक गुंडा अभियान बदमाशों के लिये मुसीबत बन गया। पुलिस की अलग अलग टीमो ने शराब दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाकर बदमाशो की आर्थिक कमर तोड़ने का प्रयास किया। शहर की 170 शराब दुकान के अहातों में दी गई दबिश के दौरान 500 से भी अधिक गुंडा तत्वों को पुलिस ने हिरासत में लिया। अब सभी बदमाशों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे है। बड़े पैमाने पर चलाये गए अभियान से अब शहर के बदमाशो में भय का माहौल बन गया है जो एक तरह से कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जरूरी भी है। हालांकि पुलिस को बदमाशों के हौंसले पस्त करना है तो इसी तरह की कार्रवाई समय-समय पर की जानी चाहिये। इतना ही नहीं पुलिस ने शराब दुकान और आहतों पर काम करने वाले कर्मचारियों पर भी नकेल कसते हुए उनके आपराधिक रिकार्ड खंगाले है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Recommended News

Related News