गेर यात्रा में गुलाल से सराबोर होने को तैयार इंदौर, ऐतिहासिक धरोहर राजबाड़ा और गोपाल मंदिर को तिरपाल से ढका

3/11/2023 7:21:19 PM

इंदौर (गौरव कंछल): देश के सबसे स्वच्छ शहर और मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में होली के बाद रंग पंचमी बड़े धूमधाम से मनाई जाती है। हर साल की तरह इस बार भी इंदौर में गेर निकाली जाएगी जिसमें अलग-अलग क्षेत्रों से कई गेर आकर राजवाड़ा पर सम्मिलित होती है। कई फीट तक की पानी की बौछारें और गुलाल उड़ाया जाता है। इसमें इंदौर शहर ही नहीं आसपास के जिलों के भी रहवासी गेर में शामिल होने और रंग खेलने आते हैं। गेर के रास्ते में ही इंदौर की ऐतिहासिक धरोहर राजबाड़ा और गोपाल मंदिर है जिसे स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत करोड़ों रुपए खर्च कर उसे सवारा गया है और गेर निकलने के दौरान किसी प्रकार का नुकसान ना हो इसीलिए राजबाड़ा और गोपाल मंदिर को त्तिरपाल से चारों तरफ से ढक दिया गया है।

PunjabKesari

बता दें इंदौर में रंग पंचमी के दिन निकलने वाली गेर की ऐतिहासिक परंपरा है। इंदौर शहर में रंग पंचमी के दिन करीब 70 साल से अधिक समय से गेर निकाली जा रही है। होली पर पूरे देश में रंगों का उल्लास छाया रहता है लेकिन इंदौर संभवत देश का ऐसा शहर है जहां रंग पंचमी दोगुने उत्साह और उमंग के साथ मनाई जाती है। इंदौर के रंग पंचमी की चर्चा प्रदेश प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में होने लगी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News