इंदौर की परदेशीपुरा थाना पुलिस ने मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले डॉन को पकड़ा, पूछताछ में हुआ यह बड़ा खुलासा

Friday, Dec 29, 2023-03:54 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर की परदेशीपुरा थाना पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है, आरोपियों के कब्जे से 52 ग्राम ब्राउन शुगर जप्त की गई है। थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी के अनुसार पुलिस द्वारा भंडारी ब्रिज के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया था। तभी दो बाइक सवार युवक पुलिस को देखकर भागने लगे थाना पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों युवकों को पकड़ा जब दोनो युवक की तलाशी ली गई तो उनके पास से अवैध मादक पदार्थ ब्राउन शुगर पाई गई।

 

दोनों आरोपियों को थाने लाकर जब दोनो से पूछताछ की गई तो दोनो आरोपियो ने बताया कि अवैध ब्राउन शुगर राजस्थान के प्रतापगढ़ से लाना बताई आरोपीयों ने पूछताछ में अपना नाम आनन्द नाइक ऊर्फ डॉन निवासी गौरी नगर और राकेश चौहान निवासी गोमा की फैल होना बताया दोनों ही आरोपियों से क़रीब 52 ग्राम ब्राऊन शुगर जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News