Indore: ट्रक ड्राइवर की हत्या का खुलासा, साथी क्लीनर ने ही उतारा था मौत के घाट

Thursday, Mar 02, 2023-01:14 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): इंदौर के तेजाजी नगर क्षेत्र में हुई ट्रक ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए ट्रक के क्लीनर को गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक क्लीनर ने गाड़ी रोकने की बात पर हुए विवाद के बाद टॉमी मारकर ड्राइवर की हत्या कर दी थी और खुद पर भी हमला कर घटना को अज्ञात कार सवार बदमाशों द्वारा करना बताया था।

PunjabKesari

मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है। जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि ट्रक ड्राइवर जुल्फिकार की किसी ने हत्या कर दी है। पुलिस ने जब क्लीनर सत्येंद्र सिंह से पूछताछ की तो उसने बताया कि बायपास रोड केलोद फाटे पर ट्रक के सामने स्कॉर्पियों गाड़ी खड़ा कर 4 लोग बाहर निकले और डंडों से ड्राइवर और मुझे खूब पीटा और भाग निकले। पिटाई से ड्राइवर की मौत हो गई।
PunjabKesari

पुलिस को उसके बयान पर शक हुआ और आसपास लगे सीसीटीवी जांचे तब क्लीनर द्वारा बताई गई पूरी कहानी फिल्मी निकली। ट्रक के आगे पीछे कोई भी कार नहीं दिखा। इसके बाद पुलिस ने क्लीनर से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने पुलिस को बताया कि ट्रक को रोकने की बात पर ड्राइवर जुल्फिकार से उसका विवाद हुआ था। जब जुल्फिकार सो गया तो आरोपी ने ट्रक रोककर सिर पर टामी मारकर उसकी हत्या कर दी और बचने के लिए फिल्मी कहानी बनाई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News