उद्योगपति सुरेंद्र संघवी बेटे दीपक संघवी समेत गिरफ्तार, जमीन घोटाले में ED ने की बड़ी कार्रवाई
Friday, May 12, 2023-11:59 AM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): जमीन घोटाले में लिप्त इंदौर के उद्योगपति सुरेंद्र संघवी और उनके बेटे प्रतीक संघवी को ED ने गिरफ्तार किया। आज दोपहर तक कोर्ट में पेश करेंगे। ईडी ने कल पूछताछ के लिए दोनों को हिरासत में लिया था। जिनकी औपचारिक गिरफ्तारी शुक्रवार सुबह की।
बता दें कि गुरुवार को ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जमीन कारोबारी सुरेंद्र संघवी के यहां दबिश दी थी। सुरेंद्र संघवी कांग्रेस नेता पंकज संघवी के भाई है। सुरेंद्र संघवी पर ज़मीन घोटाले में लिप्त होने के आरोप है। संघवी का आवास बीचोली इलाके में स्थित प्रगति विहार में है। ईडी ने भूमाफिया सुरेंद्र संघवी, मनीष सहारा और दीपक मदद के ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की थी। सभी गृह निर्माण संस्थाओं और जमीन घोटाले के अरोपी हैं। सुरेंद्र संघवी और उनके बेटे को हिरासत में लिया था।