कोरोना संकट में भी टीकमगढ़ को नहीं भूले IPS अमित सिंह, सीटी स्कैन मशीन के लिए दान की राशि
Thursday, Apr 22, 2021-04:57 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): अपनी कार्यशैली से मध्य प्रदेश में हमेशा चर्चाओं में रहने वाले बैच 2009 के आईपीएस ऑफिसर अमित सिंह कोरोना संकट में एक बार फिर सुर्खियों में हैं। महामारी के इस दौर में उन्होंने टीकमगढ़ के लिए सिटी स्कैन मशीन मुहिम हेतु जिले में 11 हजार रुपये का सहयोग किया।
आपको बता दे आईपीएस अमित सिंह टीकमगढ़ जिले के भी एसपी रह चुके हैं, इसके बाद वे रतलाम, खरगोन एवं जबलपुर में भी पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। यही उनकी खासियत है कि अमित सिंह जहां भी रहे वहां की जनता से उनका विशेष लगाव रहा है।