IPS तबादला! मनोज कुमार खिलारी को मिली नई जिम्मेदारी, देर रात जारी हुए आदेश
Saturday, Jan 03, 2026-01:57 PM (IST)
रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में नए एसपी की नियुक्ति कर दी है। मनोज कुमार खिलारी जिले के नए कप्तान होंगे। राज्य सरकार ने देर रात यह आदेश जारी किए। बता दें कि मनोज खिलारी 2014 बैच के IPS दूसरी वाहिनी बिलासपुर में कमांडेंट थे। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के अधीक्षक SR भगत नए साल की पूर्व संध्या यानि 31 दिसंबर को सेवानिर्वित हो गए थे और उसके बाद से जिले के एसपी का पद खाली था।


