IPS ऑफिसर अन्वेश मंगलम की पोस्ट- हमें अपने घर में जाने से लगता है डर

4/3/2020 6:14:59 PM

भोपाल(इजहार हसन खान): देशभर में कोरोना ने कोहराम मचा रखा है। मध्य प्रदेश में अब तक इसके 120 मामले सामने आ चुके हैं। जिनमें 8 की मौत हो चुकी है। अब तक सबसे ज्यादा मामले इंदौर से सामने आए। इससे प्रदेशवासी सहमें हुए हैं। वहीं दिन रात संक्रमित मरीजों की सेवा में लगे, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी, अधिकारी भी इससे अछूते नहीं हैं। कोरोना की इस दहशत को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने अपनी व्यथा ट्वीटर के जरिए शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि तुम अपने घर से निकलने में डरते हो हमें अपने घर में जाने से डर लगता है।

PunjabKesari

1988 बेच के आईपीएस ऑफिसर अन्वेश मंगलम वर्तमान में मप्र पुलिस में एडिशनल डीजी क्राइम अगेंस्ट वोमेन एन्ड चिल्ड्रन की पोस्ट पर पदस्थ हैं। उन्होंने कोरोना के बढ़ रहे मामलों को लेकर बड़ी ही भावानात्मक पोस्ट की है। उनका कहना है कि कृपया पुलिस कर्मचारियों की मजबूरी समझें,एक बार ज़रूर सोचे। देश को जरूरत पड़ने पर हम आपके लिए न केवल अपने सुख बल्कि जान की भी बाज़ी पर लगा देते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News