इस्लामिया स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार की छुट्टी का फरमान! बीजेपी बोली - मुल्ला मौलवी तय नहीं करेंगे नियम

Friday, Oct 31, 2025-02:01 PM (IST)

जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर के अंजुमन इस्लामिया स्कूल में रविवार की जगह शुक्रवार की छुट्टी तय करने के फैसले पर बड़ा राजनीतिक तूफान उठ खड़ा हुआ है।

बीजेपी ने स्कूल प्रबंधन पर सीधा हमला बोला है —

विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा, “यह आपके बाप का राज नहीं है! छुट्टी स्कूल शिक्षा विभाग तय करेगा, मुल्ला मौलवी नहीं। नियम तोड़ोगे तो जेल जाना पड़ेगा और स्कूल की मान्यता भी खतरे में पड़ जाएगी।”

पर्यटन मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी ने भी कहा — “मामला संज्ञान में आया है, कलेक्टर से बात करूंगा। अगर ऐसा हुआ है तो गलत हुआ है।”

वहीं, कांग्रेस ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए कहा - 

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा बोले, “हर धर्म अपनी परंपरा के हिसाब से चलता है। शुक्रवार को छुट्टी कर दी तो कौन सा अपराध हो गया? हिंदू-मुस्लिम का मुद्दा बनाना बीजेपी का काम है।

स्कूल प्रबंधन का आदेश भी आ चुका है —

अब अंजुमन इस्लामिया इंग्लिश मीडियम स्कूल रविवार को खुलेगा, जबकि शुक्रवार को छुट्टी रहेगी। इस फैसले पर बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री मुजम्मिल अली ने आपत्ति जताते हुए इसे तालिबानी-पाकिस्तानी आदेश” बताया और कलेक्टर से शिकायत की है।

मामले में कार्रवाई की मांग उठी है, क्योंकि

यह स्कूल 117 साल पुराना है और वक्फ कमेटी इसके संचालन की जिम्मेदारी संभालती है। जानकारी के मुताबिक, अंजुमन के बाकी 5 स्कूलों में भी शुक्रवार को छुट्टी रहती है और संडे को आधे दिन स्कूल लगता है।

अब देखना होगा 

क्या सरकार इस आदेश को पलटती है या फिर स्कूल अपने फैसले पर अड़ा रहेगा…फिलहाल, शुक्रवार की छुट्टी का फैसला जबलपुर की सियासत को गर्म कर गया है!


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News