5 हजार के आईटी इंजीनियर को पुलिस ने कानपुर से किया गिरफ्तार, शादी का झांसा देकर किया था दुष्कर्म

Sunday, May 29, 2022-04:24 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): विजय नगर थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे 5 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को पकड़कर उसे कोर्ट में पेश करने की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक पकड़ा गया आरोपी युवक आईटी इंजीनियर है। दरअसल इंदौर की विजय नगर थाना पुलिस के अनुसार इंदौर के विजय नगर में रहने वाली युवती ने shaadi.com पर बेंगलुरु मैं नौकरी करने वाले आईटी इंजीनियर से दोस्ती की थी और फिर वह इंदौर आया और युवती के साथ कई दिनों तक घुमा रहा।

PunjabKesari

युवती का भरोसा जीतकर किया दुष्कर्म 

इस दौरान आरोपी ने शादी का झांसा देकर युवती के साथ शारीरिक संबंध बनाए। जिसके चलते कुछ दिनों तक तो दोनों में काफी मधुर व्यवहार बने रहे। लेकिन अचानक से युवक कहीं फरार हो गया और युवती का फोन भी उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद युवती ने पूरे मामले में पुलिस से शिकायत की थी और उसी शिकायत के आधार पर पुलिस ने दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया। वहीं फरार चल रहे आरोपी युवक निर्मल को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर कानपुर से गिरफ्तार किया है। जिसके बाद इंदौर पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया और वहां से उसे कोर्ट ने जेल भेज दिया हैl

PunjabKesari

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News