MP Weather Alert: अगले 24 घंटे बरसेंगे बादल, इन 36 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Friday, Sep 05, 2025-01:05 PM (IST)

भोपाल। प्रदेश में मानसून एक बार फिर जोर पकड़ चुका है। पिछले दो दिनों से हो रही लगातार बारिश ने कई जगह जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। भारी बरसात से निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि आने वाले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के 36 जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है। पिछले 24 घंटे में भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा, सागर, नर्मदापुरम और शहडोल संभागों के कई हिस्सों में झमाझम बरसात दर्ज हुई। वहीं, तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। टीकमगढ़ में अधिकतम पारा 34 डिग्री तक पहुंचा जबकि खंडवा का न्यूनतम तापमान 17 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।

क्यों हो रही भारी बारिश?

पूर्वी मध्यप्रदेश और उत्तरी छत्तीसगढ़ क्षेत्र में लो-प्रेशर ज़ोन एक्टिव है। इसके साथ ही समुद्र तल से करीब 6 किलोमीटर की ऊंचाई तक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है। यही सिस्टम धीरे-धीरे दक्षिण-पश्चिमी हिस्से की ओर खिसक रहा है। इसके अलावा मानसून ट्रफ नर्मदापुरम और सिवनी से होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैला है। इन परिस्थितियों के चलते राज्यभर में तेज बारिश जारी है।

किन जिलों में अलर्ट?

मौसम विभाग ने धार, झाबुआ, अलीराजपुर, खरगौन, बड़वानी और रतलाम में अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए ऑरेंज अलर्ट घोषित किया है। वहीं, भोपाल, इंदौर, उज्जैन, देवास, गुना, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, डिंडोरी, अनुपपुर सहित 30 जिलों को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

क्या होगा असर?

भारी बरसात से नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने के आसार हैं। कई जगह सड़क और यातायात प्रभावित हो सकता है। वहीं, खेतों में खड़ी फसलों पर भी असर पड़ने की संभावना जताई गई है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और अनावश्यक बाहर निकलने से बचने की अपील की है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News