MP Weather Today: फिर बदल गया एमपी का मौसम, इन जिलों में तेज बारिश का अलर्ट

Friday, Sep 06, 2024-07:55 PM (IST)

भोपाल। मध्य प्रदेश के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिल रहा है। प्रदेश में कहीं तेज बारिश तो कुछ जिलों के तापमान में वृद्धि देखने को भी मिल रही है। वहीं मौसम विभाग की मानें तो आज शुक्रवार को राज्य के कई हिस्सों में बारिश होने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कुछ हिस्सों में गरज चमक के साथ आंधी चलने की भी चेतावनी जारी की है ,मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में पूरी तरह से लो प्रेशर एरिया बन गया है। 

PunjabKesariएमपी के मंडला से मानसून द्रोणिका भी गुजर रही है। वेदर सिस्टम्स के असर से जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग के जिलों में बारिश के आसार हैं। सिवनी, बालाघाट, ग्वालियर, शिवपुरी में बिजली के साथ भारी बारिश जारी रहने की संभावना है। श्योपुर कलां, मुरैना, दतिया, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, विदिशा में बिजली के साथ मध्यम गरज के साथ बारिश हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News