अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी का तीखा विरोध,कोर्ट में ही लगे ‘जय जय श्रीराम’ और सकपाल मुर्दाबाद के नारे
Friday, Jan 02, 2026-08:53 PM (IST)
ग्वालियर (अंकुर जैन): हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ग्वालियर के पूर्व अध्यक्ष रह चुके अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी के खिलाफ कोर्ट में ही ‘जय जय श्रीराम’ और सकपाल मुर्दाबाद के नारे लगे हैं जिससे माहौल गरमाया गया। अनिल मिश्रा के समर्थकों ने गिरफ्तारी को अवैध बताया है और पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। मामले के तूल पकड़ने के बाद और उनकी जमानत खारिज होने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
आपको बता दें कि भीम राव अंबेडकर का चित्र जलाने, पैरों से कुचलने और अपमानजनक नारे लगाने के मामले में वकील अनिल मिश्रा सहित चारों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया था। कोर्ट ने सभी आरोपियों की जमानत को खारिज कर दिया है। वकील अनिल मिश्रा को मेडिकल के आधार पर अस्पताल में भर्ती करने तो अन्य तीनों आरोपियों को जेल भेजने का आदेश दिया गया है.
जिला एवं सत्र न्यायालय का आदेश
बता दें बीते रोज पुलिस ने इस मामले में सात नामजद आरोपियों और अन्य के विरुद्ध SC/ ST एक्ट सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था। फरार आरोपियों में 4 आरोपियों को बीती देर रात गिरफ्तार किया था।वहीं इस मामले के तीन आरोपी अभी भी फरार हैं।
आपको बता दें कि अनिल मिश्रा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ग्वालियर के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं। अनिल मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद मामला गरमाया गया है। कोर्ट में ही लगे जय जय श्री राम और सकपाल मुर्दाबाद के नारे लगे हैं। अब आरोपियों ने इस गिरफ्तारी को अवैध बताया है। आरोपियों के वकील का दावा है कि गिरफ्तारी के विरुद्ध हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी है। हाईकोर्ट की ग्वालियर बैंच में कल सुबह सुनवाई होगी।
आपको बता दें कि पहले अनिल मिश्रा एक विवादित बयान और रामायण पाठ के दौरान प्रशासन की रोक के विरोध के कारण सुर्खियों में थे।

