जयवर्धन सिंह ने सीएम शिवराज को लिखा पत्र, पुरानी पेंशन नीति लागू करने की कही बात
Thursday, Feb 24, 2022-07:34 PM (IST)

राघौगढ़(मिसबाह नूर): राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह ने 2005 से पूर्व की पेंशन नीति को लागू करने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि 2021 में नई पेंशन नीति के कारण शासकीय कर्मचारी पेंशन के व्यापक लाभ से वंचित रह जाते है। 2005 में लागू की गई पेंशन नीति राज्यों पर बाध्यकारी नहीं है इसको लागू करना या ना करना राज्य सरकार पर निर्भर करता हैं, जिसका प्रत्यक्ष प्रमाण वर्तमान में राजस्थान की कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई पुरानी पेंशन नीति हैं।
उन्होंने आगे लिखा है ये राजनैतिक विषय नहीं है कर्मचारियों एवं उनके परिवार से जुड़ा हुआ मुद्दा है हम भूल नहीं सकते है कि कोविड काल में कर्मचारियों ने अपनी जान को दांव पर लगाकर अपना कर्तव्य पालन किया है। इसलिए सभी दलों को राजनीति मतभेद से उपर उठकर शासकीय कर्मचारियों के हित में पुरानी पेंशन नीति के तहत लाभ देना चाहिए।