वक्त पर नहीं पहुंची जननी एक्सप्रेस, बाइक से अस्पताल पहुंची प्रसूता ने गेट पर दिया बच्चे को जन्म

8/30/2018 2:15:29 PM

भिंड : सरकार की ओर से प्रसूताओं के लिए चलाई जा रही जननी एक्सप्रेस योजना भिंड में दम तोड़ती नजर आ रही है। गोहद में एक प्रसूता के परिजनों की ओर से बार बार फोन किए जाने के बाद भी जननी एक्सप्रेस नहीं पहुंची। जिसके बाद प्रसूता को मिलहन पुरा से बाइक पर बैठाकर अस्पताल लाया गया। यहां भी डॉक्टर्स ने प्रसूता को भर्ती नहीं किया। प्रसव पीड़ा अधिक होने के चलते प्रसूता ने अस्पताल के दरवाजे पर ही बच्ची को जन्म दे दिया। मामले की जानकारी लगते ही मंत्री लालसिंह तुरंत अस्पताल पहुंचे। स्टाफ को फटकार लगाते हुए एसडीएम को एक दिन में पूरे मामले की जांच करने का आदेश दिया।

परिजनों का आरोप है कि जननी एक्सप्रेस को बुलाने के लिए भोपाल फोन लगाया गया था। लेकिन भोपाल से जननी एक्सप्रेस फ्री नहीं होने का हवाला देकर फोन रख दिया गया। जिसके बाद प्रसव पीड़ा से तड़प रही मालती को बाइक पर बैठाकर उसके परिजन गोहद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rehan

Recommended News

Related News