जनता की आवाज़ बना थाना दिवस, IG शांडिल्य और SP शर्मा ने दी भरोसे की गारंटी

Friday, Sep 05, 2025-03:09 PM (IST)

खैरागढ़ (हेमंत पाल) : खैरागढ़ जिले के गातापार थाना में आज माह के पहले गुरुवार को आयोजित थाना दिवस कार्यक्रम ने एक बार फिर साबित कर दिया कि यदि प्रशासनिक इच्छाशक्ति मजबूत हो, तो आमजन की समस्याओं का समाधान न केवल संभव है, बल्कि त्वरित भी हो सकता है। इस विशेष अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक राजनांदगांव रेंज अभिषेक शांडिल्य  तथा पुलिस अधीक्षक केसीजी  लक्ष्य शर्मा की उपस्थिति ने आयोजन को और भी प्रभावशाली बना दिया।

आमजन ने दिखाई उत्साहपूर्ण भागीदारी

गातापार थाना परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम में शैक्षणिक संस्थानों के अधिकारी/कर्मचारी, जनप्रतिनिधि,  ग्राम प्रमुख, कोटवार सहित बड़ी संख्या में नागरिकों ने उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम की सबसे बड़ी विशेषता यह रही कि नक्सल प्रभावित और दूरस्थ थाना क्षेत्रों में भी वरिष्ठ अधिकारियों की सीधी उपस्थिति ने आम नागरिकों को न केवल आश्वस्त किया, बल्कि उनमें संतोष एवं विश्वास का भाव भी पैदा किया।

PunjabKesari

खुली चर्चा, सीधी कार्रवाई

थाना दिवस में उपस्थित नागरिकों की समस्याएं जैसे – अवैध शराब बिक्री, सार्वजनिक स्थानों पर नशाखोरी, गांजा व नशीली दवाओं का सेवन, सड़क दुर्घटनाएं, मवेशियों की अव्यवस्था, नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, शिक्षण संस्थानों के बाहर धूम्रपान जैसी गतिविधियां और साइबर अपराध – पर बारी-बारी से चर्चा हुई। वरिष्ठ अधिकारियों ने सभी शिकायतें गंभीरता से सुनीं और संबंधित थाना प्रभारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।

साइबर अपराध पर विशेष जागरूकता

कार्यक्रम में साइबर सेल प्रभारी  धर्मेंद्र वैष्णव ने साइबर फ्रॉड की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए जागरूकता संबंधी जानकारी दी। आमजन को बताया गया कि किसी भी प्रकार के साइबर ठगी की सूचना तत्काल राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या cybercrime.gov.in पोर्टल पर दर्ज कराएं। इसके अतिरिक्त, “संचार क्रांति के चक्षु” नामक पोर्टल की जानकारी दी गई, जिस पर अनजान नंबरों से बार-बार होने वाले फ्रॉड प्रयासों की सूचना दी जा सकती है।

PunjabKesari

सुरक्षा और अनुशासन पर विशेष बल

पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा ने यातायात नियमों के उल्लंघन, विशेषकर नशे की हालत में वाहन चलाने जैसे गंभीर अपराधों पर कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा पुलिस की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि ऐसे मामलों में शीघ्रता और गंभीरता से कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

जिले भर में चला थाना दिवस का असर

गातापार के साथ-साथ ठेलकाडीह, जालबांधा, गंडई, छुईखदान, खैरागढ़, मोहगांव, सल्हेवारा और बकरकट्टा थानों में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  नितेश कुमार गौतम, उप पुलिस अधीक्षक  रमेश चंद्रा, एसडीओपी  प्रदीप येरेवार,  मानक राम कश्यप और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक आयोजन संपन्न हुआ। हर थाना क्षेत्र में नागरिकों की समस्याओं को प्राथमिकता के साथ सुना गया और समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए गए।

संदेश साफ: अब नशे और असामाजिक तत्वों की नहीं होगी जगह

इस आयोजन ने स्पष्ट रूप से यह संदेश दिया कि जिला पुलिस अब किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों, नशाखोरी और अपराध को बर्दाश्त नहीं करेगी। थाना दिवस का उद्देश्य न केवल समस्याओं का समाधान करना है, बल्कि पुलिस और आमजन के बीच विश्वास और समन्वय की एक मजबूत कड़ी बनाना भी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News