पिता के बचाव में उतरे जयवर्धन, BJP को दी खुली चुनौती !
Sunday, Mar 24, 2019-06:39 PM (IST)

भोपाल: भाजपा का गढ़ कहे जाने वाली भोपाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है। लेकिन दिग्गी राजा के भोपाल लोकसभा सीट पर चुनाव लड़ने की खबर के बाद से भाजपा लगातार उन पर हमलावर है। जिसको लेकर दिग्विजय सिंह के बेटे औऱ कैबिनेट मंत्री जयवर्धन सिंह ने ट्वीट करते हुए बीजेपी को खुली चुनौती दी है। जयवर्धन ने ट्वीट में लिखा है कि 'अगर फलक को जिद है ,बिजलियां गिराने की तो हमें भी ज़िद है, वहीं पर आशियां बनाने की, सर्वत्र दिग्विजय, सर्वदा दिग्विजय।
अगर फलक को जिद है ,बिजलियाँ गिराने की
— Jaivardhan Singh (@JVSinghINC) March 24, 2019
.......ये भाजपा को खुली चुनोती है! https://t.co/NrwBNp6AVB
बता दें कि दिग्विजय सिंह के भोपाल में लोकसभा चुनाव की लड़ने की घोषणा के बाद से तमाम बीजेपी नेता उन पर हमला बोल रहे हैं। हाल ही में पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने दिग्गी राजा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मिस्टर बंटाढार रिटर्न्स, दिग्विजय सिंह कहीं से भी चुनाव लड़ लें वे बीजेपी को चुनौती नहीं दे सकते।