जीवाजी विवि की कुलपति संगीता शुक्ला के नेम प्लेट पर पोती कालिख, वीडियो वायरल

Saturday, Jan 18, 2020-12:37 PM (IST)

ग्वालियर(अंकुर जैन): मध्य प्रदेश की जीवाजी विश्वविद्यालय की कुलपति संगीता शुक्ला की नेम प्लेट पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। कुलपति संगीता शुक्ला के सरकारी बंगले पर किसी अजनबी ने कालिख पोतने का वीडियो बनाया और फिर इसे सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया। जानकारी के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

PunjabKesari

बताया जा रहा है कि, कालिख पोतने वाले ने वीडियो बनाकर वायरल किया है। एनएसयूआई के व्हाट्सएप ग्रुप पर वीडियो पोस्ट किए जाने की खबर है।गौरतलब है कि शुक्रवार को एनएसयूआई महासचिव सचिन द्विवेदी को गिरफ्तार किया गया था। सचिन द्विवेदी यहां कुलपति को ज्ञापन देने पहुंचे था। पुलिस ने गिरफ्तार कर एसडीएम के आदेश पर सचिन को जेल भेजा था।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News