जीतू पटवारी ने दिव्यागों के लिए की बड़ी घोषणा, कांग्रेस की सरकार बनी तो बढ़ेगी पेंशन, किसानों के लिए भी कह दी बड़ी बात

Saturday, Nov 22, 2025-02:11 PM (IST)

श्योपुर (जेपी शर्मा) : श्योपुर में किसान न्याय यात्रा को गति देने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी भूख हड़ताल धरना स्थल पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने किसानों और दिव्यांगों के लिए कई बातें कही और दिव्यांगों के लिए बड़ी घोषणा की। इस दौरान उन्होंने किसानों के लिए खाद, बिजली और मुआवजे का मुद्दा उठाया और कहा कि विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार से इन मुद्दों पर चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि अति वृष्टि से फसल खराब होने का दर्द वही समझ सकता है जिसने खेती की हो ऐसा लगता है जैसे घर में किसी की मौत हो गई हो।

PunjabKesari

श्योपुर पहुंचकर जीतू पटवारी सीधे भूख हड़ताल स्थल पर गए जहां उन्होंने विधायक बाबू जंडेल को गले लगाकर उनका हौसला बढ़ाया। उनके साथ राज्यसभा सांसद अशोक सिंह भांडेर, विधायक फूल सिंह बरैया, जौरा विधायक पंकज उपाध्याय, विजयपुर विधायक मुकेश मल्होत्रा तथा कांग्रेस के लोकसभा प्रत्याशी नीतू सिकरवार भी मौजूद रहे।

PunjabKesari

जीतू पटवारी ने शिवपुरी एसडीएम बीएस श्रीवास्तव से स्पष्ट कहा कि 1 दिसंबर को विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले किसानों को मुआवजा मिल जाना चाहिए अन्यथा विधायक बाबू जंडेल विधानसभा में ही भूख हड़ताल शुरू करेंगे और प्रदेश के सभी कांग्रेस विधायक उनका समर्थन करेंगे। इसके बाद पटवारी जंडेल को धरना स्थल से ग्राउंड ले गए और जूस पिलाकर उनकी भूख हड़ताल समाप्त कराई। सभा में पटवारी ने सरकार पर तीखा हमला करते हुए कहा कि पूरा मध्य प्रदेश के किसान संकट में हैं। कहीं बिजली की किल्लत तो कहीं खाद का संकट से किसान परेशान हैं। शिवराज ने मेरा नहीं किसानों का अपमान किया है।

PunjabKesari

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर निशाना साधते हुए पटवारी बोले जब मैं सोयाबीन की बोरी कंधे पर रखकर किसान की समस्या बताने गया तो उन्होंने कहा कि बात सुनने लायक हो तो सुनी जाए...यह मेरा नहीं किसानों का अपमान है। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा अगर आपने किसी के दर्द को मजाक में लिया है तो किसान आपको खून के आंसू रुला देंगे।

PunjabKesari

दिव्यांगों ने दिया ज्ञापन पटवारी बोले कांग्रेस की सरकार में पेंशन बढ़ेगी

किसान न्याय यात्रा के दौरान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से शहर के दिव्यांग ने मुलाकात की और ज्ञापन सोपा दिव्यांगों ने मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा दिव्यांगों ने बताया कि भाजपा सरकार ने घोषणा पत्र में हर महीने 1500 देने का वादा किया था लेकिन अब तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। उन्होंने पटवारी से मांग की कि यह मुद्दा विधानसभा के शीतकालीन सत्र में उठाया जाएगा। पटवारी ने दिव्यांगों को आश्वासन दिया कि कांग्रेस की सरकार बनने पर पेंशन 3000 प्रतिमाह दी जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News