जीतू पटवारी पहुंचे किसानों के बीच, बोले- ‘मैं तो लड़ाई लड़ूंगा, तुम लोग थोड़ा कांग्रेसी हो जाओ’

Monday, Oct 27, 2025-04:35 PM (IST)

पचमढ़ी: मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी सोमवार को पचमढ़ी में होने वाले पार्टी के प्रशिक्षण शिविर का जायजा लेने पहुंचे थे। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि पिपरिया में किसान खाद की कमी को लेकर चक्काजाम कर रहे हैं। जानकारी मिलते ही पटवारी सीधे खाद के डबल लॉक गोदाम पहुंचे और किसानों से मुलाकात की।

किसानों से बातचीत के दौरान जीतू पटवारी ने कहा कि “भैया, मैं तो लड़ाई लड़ूंगा, पर तुम लोग भी थोड़ा कांग्रेसी हो जाओ यार। अब बहुत हो गया, पलटों रे पलटों किसान भाइयों, पलटों।” उनके इस बयान पर किसानों ने ‘जय जवान, जय किसान’ के नारे लगाए। यह पूरी बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि किसानों को खाद, बीज और फसल के उचित दाम के लिए संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “किसानों की आवाज अब सड़कों से विधानसभा तक गूंजेगी।” बताया गया कि किसान लंबे समय से खाद वितरण में अनियमितता और आपूर्ति की कमी को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vikas Tiwari

Related News