छा गया जीतू पटवारी का बोरी स्टाइल, खुद कंधे पर अनाज की बोरी उठाकर शिवराज के बंगले तक जा पहुंचे
Wednesday, Oct 15, 2025-08:20 PM (IST)
भोपाल (इजहार खान): आज केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के भोपाल निवास पर जीतू पटवारी ने कांग्रेसियों के साथ पहुंचकर हुंकार भरी। कांग्रेस कार्यकर्ता शिवराज चौहान के बंगले में घुसने के लिए तैयार थे और पुलिस उनको घुसने से रोक रही थी। इसी दौरान किसानों की समस्याओं पर चर्चा के लिए शिवराज चौहान बंगले से बाहर आ गए।
अनाज की बोरी कंधे पर लेकर भागते नजर आए जीतू
लेकिन इसी दौरान जीतू पटवारी का एक अलग रुप देखने को मिला वो अनाज की बोरी कंधे पर लेकर भागते नजर आए। जीतू पटवारी ने कांग्रेस दफ्तर से लेकर शिवराज के बंगले तक दौड़ लगाई जो देखते ही देखते सुर्खियां बन गई। जीतू खुद कंधे पर अनाज की बोरी उठाए तेज कदमों से शिवराज के बंगले की ओर बढ़ रहे थे। जब शिवराज चौहान ने माहौल देखा तो वो खुद बाहर आ गए और पटवारी के साथ किसानों को अंदर चलने को कहा।
जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि खाद, बीज, और फसल का उचित मूल्य न मिलना, साथ ही कर्ज और खराब फसलों के कारण किसान आत्महत्या को मजबूर हो रहे हैं ,यह स्थिति बेहद गंभीर है। सिर्फ योजनाओं का झुनझुना बजाकर किसानों को बहलाया नहीं जा सकता! लिहाजा कांग्रेस की मांग है कि किसानों को "भावांतर" नहीं, फसल का उचित और सुनिश्चित भाव मिले! आश्वासन नहीं, ठोस समाधान दिया जाए!

