महाराज के घर जीतू की बड़ी हुंकार, बोले- 50 सालों से एक ही परिवार से सांसद लेकिन क्षेत्र में एक भी अच्छा स्कूल और अस्पताल नहीं
Sunday, Oct 12, 2025-08:45 PM (IST)
शिवपुरी (डेस्क): रविवार को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी शिवपुरी में जमकर सिंधिया और बीजेपी पर बरसे। जीतू पटवारी ने जनसभा में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सिंधिया पर करारा वार करते हुए कहा है कि 50 सालों से उनके परिवार का सांसद चुने जाने के बाद भी यहां का हाल बुरा है। गुना-शिवपुरी क्षेत्र में गरीबी, शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति खराब है । सिंधिया किसानों की कर्ज माफी और अतिथि विद्वानों के वादे पूरे किए बिना कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए।

गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में स्थिति बदहाल-जीतू
गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र से पिछले 50 वर्षों से सिंधिया परिवार का कोई न कोई सदस्य सांसद चुना जा रहा है, लेकिन यहां गरीबी जस की तस बनी हुई है। शिक्षा की हालत भी खराब और कुपोषण की समस्या गंभीर है। इतने सालों के सांसद होने के बाद भी क्षेत्र में एक भी अच्छा अस्पताल या स्कूल नहीं है। लोगों के पास रोजगार के अवसर नहीं हैं और किसान गरीबी से जूझ रहे हैं।
न ही ढंग का एक स्कूल न ही अस्पताल-जीतू
जीतू पटवारी यही नहीं रुके उन्होंने सिंधिया पर तंज कसते हुए कहा कि जब चुनाव आते हैं तो सिंधिया और उनके परिवार के लोग रील बनाने के लिए मिठाई और चाय की दुकानों पर दिखने लग जाते हैं, जबकि इस क्षेत्र की बदहाली किसी से छिपी नहीं हैं
वहीं इस मौके पर जीतू सीएम मोहन यादव पर भी निशाना साधने से नहीं चूके। पटवारी ने कहा कि प्रदेश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं, लेकिन मोहन यादव उनकी सुध नहीं ले रहे हैं। प्रदेश की आर्थिक स्थिति बेहद खराब है और मुख्यमंत्री कर्ज लेकर फिजूलखर्ची कर रहे हैं। लेकिन सीएम मोहन को किसी की सुध लेने का ही समय नहीं है । तो इस तरह से जीतू पटवारी ने सिंधिया और बीजेपी पर चुनचुन कर वार किए और वादाखिलाफी से लेकर क्षेत्र के विकास तक बड़े हमले बोले।

