पत्रकार की निर्मम हत्या, मामूली विवाद पर दोस्तों ने ही जिंदा जलाया
Thursday, Jan 27, 2022-04:46 PM (IST)

बुरहानपुर(नितिन इंगले): बुरहानपुर जिले का ग्रामीण पत्रकार पिछले 19 जनवरी से लापता था जिसकी पुलिस द्वारा लगातार तलाश की जा रही थी जांच की गई तो पुलिस को सफलता हाथ लगी और इस मामले का खुलासा किया गया जिसमें पता लगा कि गांव के ही लोगों द्वारा पत्रकार पंडीत माली की जलाकर हत्या कर दी गई हैं, पहले पत्रकार पंडीत माली को पार्टी में बुलाया गया और फिर शराब के नशे में पार्टी के दौरान छोटी छोटी बातों को लेकर विवाद हो गया जिसमें पत्रकार और पार्टी में गए लोगों के साथ हाथापाई हुई जिसमें तीन लोगों ने मिलकर पत्रकार जलाकर हत्या कर दी।
बुरहानपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्रार्गत ग्राम खामनी निवासी पत्रकार पंडीत माली जो कि पिछले 19 जनवरी से लापता था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट शाहपुर थाने में दर्ज कराई गई थी जिसके बाद पुलिस लगातार सर्चिंग कर रही थी किंतु पुलिस को कुछ ऐसे तथ्य मिले की जिससे स्पष्ट हो गया कि पत्रकार के साथ कोई घटना हुई हैं जिसके आधार पर पूछताछ और जांच की गई तो पता चला कि घटना वाले दिन गावं के ही कुछ युवक पत्रकार पंडीत माली के साथ पार्टी करने खेत में गए थे। जहां इन सभी में विवाह हुआ और पार्टी में गए हुए तीन लोगों के साथ पत्रकार पंडीत माली का विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि तीनों युवकों ने पत्रकार से साथ मारपीट की और खेत में बने एक मकान में जबरन ले गए जहां उसे इन तीनों द्वारा जलाकर मार दिया गया, वहीं इन तीनों लोगों ने इस घटना को छिपाने के लिए सबूत भी मिटाने की कोशिश की। इतना ही नहीं पुलिस को गुमराह करने के लिए पत्रकार पंडीत माली की मोटरसाईकल घटना स्थल से 10 किमी दूर डेम से पास छोड़ आए थे जिसके आधार पर तीनों को हत्या, अपहरण और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर एक दिन की पीआर और लगी गई है जिसमें और खुलासे होने की संभावना हो सकती है।