इमरती देवी का बड़ा बयान- महाराज सिंधिया को ही बनाया जाएगा प्रदेशाध्यक्ष!

Saturday, Oct 19, 2019-03:57 PM (IST)

गुना (दिलीप श्रीवास्तव): चुनावी हलचल के बीच कमलनाथ सरकार में कैबिनेट मंत्री इमरती देवी ने एक बार फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया को प्रदेशाध्यक्ष बनाने की मांग की है। गुना में तीन दिवसीय कार्यक्रम में पहुंची इमरती देवी ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि 'प्रदेश में अध्यक्ष पद की कमान महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया को ही मिलनी चाहिए और सरकार हमारी है पीसीसी अध्यक्ष जरूर बनेंगे'।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Guna News, Guna News, Congress, BJP, Cabinet Minister Imrati Devi, Jyotiraditya Scindia, State President, Chief Minister Kamal Nath, Ram Mandir, Municipal Corporation Elections

इमरती देवी ने राम मंदिर को लेकर कहा कि 'अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनना चाहिए'। वहीं मध्यप्रदेश सरकार के इन्वेस्टर समिट को लेकर इमरती देवी ने कहा कि 'मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार है हम लगे है कुछ ना कुछ करने के लिए। अब लोगों को रोजगार भी मिलेगा'। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर उन्होंने कहा कि तैयारियां जोरों पर है चुनाव परिणाम आने के बाद देख लेना कितनी नगरनिगम और नगरपालिकाओं पर कांग्रेस का कब्जा रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News