कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेसियों की पहली बॉल पर लगाया चौका, सज्जन वर्मा ने संभाली विकेट
Friday, Jan 30, 2026-03:59 PM (IST)
इंदौर। (सचिन बहरानी): राजनीति और क्रिकेट का अनोखा संगम! मीडिया क्रिकेट सीजन 15 के मैदान पर प्रदेश के विवादित मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा आमने-सामने नजर आए।
कांग्रेस की ओर से गिरधर नागर ने बॉलिंग की, तो मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैटिंग संभाली और पहली ही बॉल पर जोरदार चौका जड़कर विपक्ष को चौंका दिया। वहीं, सज्जन वर्मा ने बखूबी विकेट कीपिंग संभाली।
मैदान पर दोनों नेताओं के बीच कटाक्ष और हंसी-ठिठोली का सिलसिला भी जारी रहा। इंदौर प्रेस क्लब अध्यक्ष दीपक कर्दम ने खिलाड़ियों का परिचय कराया और राजनीतिक रंग के बीच क्रिकेट का मजा दोगुना हो गया। राजनीतिक क्रिकेट का यह मुकाबला सोशल मीडिया पर छा गया, जहां लोग दोनों नेताओं के मजेदार पल और उनके संवादों की झलकियों का आनंद ले रहे हैं..

