नशे के शिकार बन रहे युवाओं को लेकर कैलाश विजयवर्गीय ने जताई गहरी चिंता, बोले- काम करना बंद हो जाता है दिमाग!
3/21/2023 5:11:42 PM

इंदौर (सचिन बहरानी): बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने कहा कि युवाओं में लगातार नशा का शिकार हो रहे हैं। इसको लगातार भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय नशे को लेकर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को ऐसा नशा होना चाहिए, जो कभी उतरे ना जैसे हमें है भक्ति और राजनीतिक का नशा, परम सौभाग्यशाली है कि हमें माता-पिता से शुरुआत में अच्छे संस्कार मिले हैं। उन्होंने कहा कि जब से इंदौर में पित्र पर्वत पर पित्रेश्वर धाम बना है, तभी से इंदौर में विकास की गंगा बहती है और लेकर हनुमान चालीसा एक ऐसा पाठ है जो बचपन से माता पिता से सीखा है और एक ही बात कही कि डरना नहीं और जब डर लगे तो हनुमान चालीसा पढ़ना तो कई बार हम अंधेरे में जाते हैं या पेड़ के नीचे से जाते हैं तो हम हनुमान चालीसा पढ़ते हुए निकलते हैं।
नशा करने वाले व्यक्ति का काम करना बंद हो जाता है दिमाग
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि वास्तव में जो प्रार्थना करता है उसके सारे संकट हनुमान जी हर लेते हैं। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि नशे को लेकर यदि मैं काम करूंगा तो उसको स्टडी जरूर करना पड़ेगी। उन्होंने कहा कि नशे करने वाले व्यक्ति के ऊपर की खोपड़ी काम करना बंद कर देती है। इसके साथ ही सोचने समझने की शक्ति भी खत्म हो जाती है। विजयवर्गीय ने कहा कि यह विश्व में मैंने देखा है कि जो देश किसी को खत्म करना चाहता है तो वह यही करते हैं कि वहां नशा पहुंचाए और उस देश की जवानी को खत्म किया जाए। उन्होंने कहा कि जिस देश की जवानी यदि खत्म होगी, वह देश किसी भी हालत में बच नहीं सकता। कई षड्यंत्र इस प्रकार का हो रहा है और इसमें पंजाब में नशा बड़ा है। जिसमें विदेशी ताकतों की भूमिका से इनकार नहीं किया जा सकता है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
गुजरात: गर्दन दबोची, सिर और पीठ को भी बुरी तरह नोच डाला...3 साल के बच्चे पर एक साथ टूट पड़े 6 कुत्ते

Recommended News

छात्र की कुकर्म के बाद हत्या मामलाः RSS के नगर प्रचारक को कोर्ट ने 15 साल बाद सुनाई उम्रकैद

Guru Pradosh: आज इस समय मंदिर जाने से बदलेगी परिवार की दशा और ग्रह दोष में होगा सुधार

AAP के नवनियुक्त पदाधिकारियों शपथ ग्रहण समारोह आज, सुशील गुप्ता समेत पहुंचेंगे 1 हजार से अधिक पदाधिकारी

NSA अजीत डोभाल ने नेपाल के पीएम प्रचंड से की मुलाकात