शिवराज की एक और योजना का नाम बदलने की तैयारी में कमलनाथ सरकार

Thursday, Jan 10, 2019-11:10 AM (IST)

भोपाल: प्रदेश की कमलनाथ सरकार शिवराज की ऐक और योजना को बंद करने की तैयारी में है। वंदे मातरम् और आनंद मंत्रालय के बाद अब प्रदेश की कांग्रेस सरकार शिवराज की संबल योजना का नाम बदलने की तैयारी कर रही है। जिस पर बीजेपी ने सवाल खड़े किए हैं। चुनाव से पहले कांग्रेस ने नारा दिया था 'वक्त है बदलाव का' लेकिन सरकार यहां बीजेपी की योजनाओं का ही बदलाव करने में जुट गईं हैं। 


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, CM Kamalnath, Sambal Yojna, Name change, Shivraj Singh
 

कमलनाथ सरकार में मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की मानें तो अब संबल योजना का नाम बदलाकर नया सवेरा करने की तैयारी चल रही है। सिसोदिया ने बताया कि संबल योजना में आधार कार्ड या आयुष्मान कार्ड को शामिल नहीं किया गया था। इसलिए सीएम कमलनाथ ने कहा है कि अब इस योजना को आधार और आयुष्मान से लिंक किया जाएगा। इसके बाद सिसोदिया ने कहा कि नई सरकार के साथ हर व्यक्ति के जीवन में नया सवेरा भी आना चाहिए। 


PunjabKesari, Madhya Pardesh Hindi News, Bhopal Hindi News, Bhopal Hindi Samachar, CM Kamalnath, Sambal Yojna, Name change, Shivraj Singh
 

बता दें कि पूर्व की शिवराज सरकार ने संबल योजना की शुरूआत की थी। जिसके तहत गरीबों को 200 रुपये महीने के फ्लैट रेट पर बिजली देने की व्यवस्था की गई तो वहीं पुराने बिजली बिलों को माफ किया गया। इसके अलावा संबल योजना की श्रेणी में आने वाले स्कूली बच्चों की पूरी फीस का सरकार उठाती है तो वहीं निःशुल्क चिकित्सीय सुविधा भी मुहैया कराई जाती। लेकिन कमलनाथ अब इन योजनाओं का नाम बदलने की तैयारी में है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News