शिव ''राज'' की एक और योजना को बंद करने जा रही है कमलनाथ सरकार

Tuesday, Nov 05, 2019-12:15 PM (IST)

भोपाल: सत्ता परिवर्तन के साथ कमलनाथ सरकार ने शिव 'राज' की बहुत सी योजनाएं बंद कर दी है। अब सरकार पशु संजीवनी मुफ्त सेवा बंद करने की तैयारी में है।सूत्रों की माने तो भाजपा सरकार में शुरू हुई पशु संजीवनी मुफ्त सेवा का लाभ अब नहीं मिल पाएगा। अब मवेशियों के इलाज के लिए पशु पालकों को 100 रूपए का भुगतान करना पड़ेगा।

PunjabKesari

इस योजना के तहत भेड़, बकरी, गाय, भैंस के बीमार होने पर 1962 नंबर पर कॉल करने पर पशु संजीवनी वाहन व विशेषज्ञ घर जाकर पशुओं का इलाज करते थे। लेकिन अब इस इलाज के लिए 100 रुपए भुगतान करना पड़ेगा।

PunjabKesari

प्रदेश भर में 313 पशु संजीवनी वाहन संचालित हो रहे है। इस सेवा को बंद करने के पीछे अधिकारियों का तर्क है कि लोग वेबजह कॉल करके परेशान करते हैं। इससे मुक्ति पाने के लिए यह कदम उठाया गया है ताकि लोग अब मुफ्त सेवा के बदले संजीवनी वाहन के डॉक्टरों को परेशान ना करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News