भोपाल नाव हादसा: कमलनाथ ने बढ़ाई मुआवजा राशि, शिवराज ने बताया आपराधिक मामला
Friday, Sep 13, 2019-12:49 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): भोपाल के खटलापुरा घाट पर हुए दर्दनाक हादसे पर सियासत शुरु हो गई है। नाव हादसे को लेकर बीजेपी कांग्रेस आमने सामने आ गई है। एक ओर मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भोपाल के खटलापुरा घाट नाव हादसे में सभी मृतकों के लिए पूर्व में घोषित 4-4 की मुआवज़ा राशि को बढ़ाकर 11 लाख कर दिया है। वहीं दूसरी ओर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसे आपराधिक मामला बताया है।
बता दें कि घटना के बाद शिवराज सिंह चौहान हमीदिया अस्पताल पहुंचे व परिजनों से गले मिलकर सांत्वना दी। उन्होंने इस घटना को दुखदायी बताते हुए कहा कि यह प्रशासनिक लापरवाही है, सरकार की नाक के नीचे राजधानी में हादसा हुआ है। हादसा रोका जा सकता था। हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हुए है। सरकार से मांग करता हूँ कि 25 लाख मुआवज़ा और पीड़ित परिवारों में एक शासकीय नौकरी दी जाए।
वहीं इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ नाव हादसे को बेहद दुखद बताते हुए घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिये थे। उन्होंने कहा था कि दुःख की इस घड़ी में सरकार हर पीड़ित परिवार के साथ खड़ी है। उनकी हर संभव मदद की जायेगी और परिजनों को 4-4 लाख की मुआवजा राशि दी थी।