बिजली बिलों में मिल सकती है राहत ! कमलनाथ ने सरकार से की ये मांग

Friday, May 22, 2020-02:16 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): लॉकडाउन के कारण लोगों के काम धंधे चौपट हो गए हैं। ऐसे में लोगों के सामने दो वक्त की रोटी के लाले पड़ गए हैं। वहीं उपर से सरकार द्वारा भारी भरकम बिजली के बिल प्रदेश की जनता पर एक्स्ट्रा बोझ बन गए हैं। इसे लेकर प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह से मांग की है कि कोरोना संकट में इन भारी भरकम बिजली के बिलों में सरकार द्वारा राहत प्रदान की जाए।

PunjabKesari

पूर्व सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि बिजली बिलों को लेकर हम शिवराज सरकार से कई बार मांग कर चुके है कि लॉकडाउन को देखते हुए प्रदेश की जनता का तीन माह का बिजली बिल तत्काल माफ़ किया जाए।साथ ही हम मांग करते हैं कि देश के अन्य राज्यों की तरह प्रदेश सरकार भी उद्योगों को इस संकट काल में भी आ रहे भारी भरकम बिजली बिलों में राहत प्रदान करे। लॉकडाउन की अवधि में क़रीब 60 दिन से उद्योग बंद पड़े है , फिर भी उन्हें लाखों के बिल थोपे जा रहे है। फ़िक्स चार्ज से लेकर न्यूनतम यूनिट चार्ज , लाइन लॉस चार्ज , विलंब चार्ज सहित अन्य चार्ज में लॉकडाउन की अवधि में सरकार छूट प्रदान कर उन्हें राहत प्रदान करे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News