खरगोन में आदिवासी मृतिका के परिजनों से मिले कमलनाथ, बोले- पुलिस सरकार के दवाब में मामला दबा रही है

Saturday, Mar 18, 2023-05:34 PM (IST)

खरगोन(ओम रामनेकर): आदिवासी युवती की संदिग्ध मौत पर जमकर सवाल उठाए। पीसीसी चीफ कमलनाथ आज  मृतक युवती के गांव हेलिकॉप्टर से पहुंचे थे। इस दौरान परिजनों को सांत्वना देते हुए कमलनाथ ने कांग्रेस की ओर से 5 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। इस दौरान कमलनाथ ने कल खरगोन जिले में पहुंचे सीएम शिवराज सिह चौहान के पीड़ित परिवार के यहां नहीं पहुंचने पर भी सवाल उठाए। इस दौरान युवती के परिजन पर एफआईआर दर्ज करने और एफआईआर के समय पर भी सवाल उठाए। घटना से पहले ही एफआईआर दर्ज हो गई।

कमलनाथ ने कहा कि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अत्याचार का मुकुट पहन रखा है। आदिवासी पर अत्याचार में प्रदेश नंबर वन है। एनसीआर के आंकड़े में मध्यप्रदेश आदिवासी अत्याचार में देश 17 साल में 13 साल से है नं वन और 4 साल रहा है नं 2 पर है। परिजनों ने फोटो दिखाकर युवती की शरीर पर घाव दिखाए। करंट से ऐसे मौत नहीं हो सकती। पुलिस सरकार के दवाब में मामला दबाने में लगी है। एफआईआर पर और समय और घटनाक्रम अलग पुलिस बता रही है। चुनाव प्रचार में नहीं आया हूं। पीड़ित परिवार के घर दुख व्यक्त करने आया हूं। सच्चाई के साथ हूं। इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ विजय लक्ष्मी साधौ ने सरकार और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। पीड़ित परिवार कांग्रेस के धरमपुरी के विधायक पाचींलाल मेडा का रिश्तेदार है। इस दौरान पूर्व गृह मंत्री आदिवासी नेता बाला बच्चन, विधायक रवि जोशी, जिला कांग्रेस रवि नाईक मौजूद थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News